संत शिरोमणि अखाड़ा की ओर से रामनवमी पर विशेष भंडारा एवं चिकित्सा सुविधा का होगा आयोजन : बाबू तांती
श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील

आदित्यपुर : संत शिरोमणि अखाड़ा आदित्यपुर गुमटी बस्ती रेलवे फाटक के समीप मां मनसा मंदिर प्रांगण में रामनवमी झंडा जुलूस के दिन (7 अप्रैल) को विशाल भंडारा एवं चिकित्सा सुविधा का आयोजन किया जाएगा। पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं समाजसेवी विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराह्न 3 बजे से लेकर रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए चना, गुड़, शरबत, तरबूज एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही मौके पर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जिससे जरूरतमंद श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके। इस आयोजन में विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती के साथ रमेश बालमुचू, सुधीर पान, सूरज तांती, बिट्टू महतो, कृष्ण महतो, सौरव पात्रो, शंकर तांती, हिमांशु कुमार, केदारनाथ जायसवाल, अनिमेष महतो, आमेष महतो और गोलू पान सहित अन्य गणमान्य लोग सहयोग कर रहे हैं। समाजसेवी बाबू तांती ने श्रद्धालुओं से इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ताकि रामनवमी के इस पावन अवसर पर पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सके।