ताज़ा-ख़बर

सरायकेला प्रखंड के स्कूलों को मिले 28 नए सहायक आचार्य, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

रिपोर्ट: VBN News Desk15 घंटे पहलेझारखण्ड

नव नियुक्त शिक्षकों ने संभाला कार्यभार, बीईईओ ने दिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्देश

सरायकेला प्रखंड के स्कूलों को मिले 28 नए सहायक आचार्य, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

सरायकेला : प्रखंड में सोमवार को शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कुल 28 शिक्षकों ने सहायक आचार्य के पद पर योगदान दिया। सभी नवनियुक्त शिक्षकों का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) दिनेश कुमार दंडपात द्वारा पेन भेंट कर स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर आयोजित परिचय सह मार्गदर्शन सत्र में बीईईओ ने शिक्षकों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी सहायक आचार्यों से नियमित विद्यालय उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार तथा शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) सांतोना जेना, मध्यान्ह भोजन प्रभारी राजाराम महतो, रूपेश महंती, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल सहित अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों के बीच आपसी संवाद हुआ और शिक्षा के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा की गई। नव नियुक्त शिक्षकों के योगदान से प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक लाभ मिल सकेगा।

इन्हें भी पढ़ें.