रेहला में संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल में सरस्वती पूजा की रही धूम, बच्चों ने मां सरस्वती से मांगे आशीर्वाद
संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल पूजा आयोजन, भव्यता, कलात्मकता व अनुशासन के लिए रखता है विशेष पहचान

मेदिनीनगर (पलामू)। विश्रामपुर नगर परिषद के रेहला शहर स्थित संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र का सबसे बड़ा व भव्य सरस्वती पूजा समारोह आयोजित किया गया। ज्ञान, कला व संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इधर सुबह से ही मंदिरों व शिक्षण संस्थानों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीले वस्त्र धारण कर भक्त मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं।
इधर हजारों की संख्या में संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल कि विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के आगे सिर नवाकर आशीर्वाद मांगे। सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से लेकर शाम तक रेहला व विश्रामपुर सहित क्षेत्र के अगल-बगल के गांव के लोग पूजा पंडाल का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल पूजा आयोजन अपनी भव्यता, कलात्मकता व अनुशासन के लिए पूरे क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है।
विद्यालय के निदेशक एसएम एसले ने सरस्वती पूजा के अवसर पर स्थानीय व बाहरी कारीगरों की मदद से लाखों रुपये की लागत से एक विलक्षण व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया। पंडाल की सजावट में आधुनिक कला के साथ पारंपरिक संस्कृति का सुंदर समन्वय देखने को मिला। लाखों रुपए की लागत से बनाया गया भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल को देखने के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।