ताज़ा-ख़बर

इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे पाक में बवाल, सेना मुख्यालय परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी

रिपोर्ट: विजय629 दिन पहलेविदेश

पाकिस्‍तान के बेकाबू हालात पर भारतीय सेना ने अपनी नजर बनाए हुई है और उसने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी हुई है.

इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे पाक में बवाल, सेना मुख्यालय परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी

Lahore :पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं। इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान के स्थानीय समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान को उस वक्त गिरफ्तार किया,जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे।पाकिस्तान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद, पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया है।

PAK : पूरे मुल्क में धारा 144 लागू

लाहौर :-पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पाक रेंजर्स ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया. इमरान को बुधवार को NAB कोर्ट में पेश किया जाएगा. पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है. इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पाक रेंजर्स पर भी हमला बोला है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया, जिसके लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें कई बार तलब किया था. पूर्व प्रधानमंत्री अपनी जमानत को नवीनीकृत करने के लिए अदालत में थे जब रेंजर्स ने एनएबी के अनुरोध पर गिरफ्तारी की. पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदर्शनकारियों ने कई कारों में आग लगा दी है. पाकिस्‍तान के कई शहरों में सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने और सड़कों जाम करने की खबर है.

पाकिस्‍तान से लगती सीमाओं पर पैनी नजर, भारतीय सेना तैयार

पाकिस्‍तान के बेकाबू हालात पर भारतीय सेना ने अपनी नजर बनाए हुई है और उसने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी हुई है.

इन्हें भी पढ़ें.