ताज़ा-ख़बर

डी ए वी पाकुड़ में कैरियर काउंसिल पर सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

इस कार्यशाला ने छात्रों को कैरियर की दिशा में सशक्त निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

डी ए वी पाकुड़ में कैरियर काउंसिल पर सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन

पाकुड़। स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभा भवन में गुरुवार को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग एवं कैरियर गाइडेंस हेतु सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कक्षा दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला नियोजन अधिकारी राहुल कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस पहलू का मुख्य उद्देश्य छात्रों में उत्कृष्टता के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था।

जिला रोज़गार पदाधिकारी राहुल कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि कैरियर का चुनाव करते समय रुचि और क्षमता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। इस कार्यशाला ने छात्रों को कैरियर की दिशा में सशक्त निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि कैरियर काउंसिलिंग एवं सेमिनार से न केवल उनके कैरियर की दिशा स्पष्ट होती है बल्कि उनके आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को सुदृढ़ करता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने रुचि और कौशल के आधार पर सही कैरियर विकल्प चुने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के सतत प्रयास करें। उन्होंने अंत में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन हेतु श्री राहुल का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया कि कैरियर काउंसिलिंग जैसे कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इन्हें भी पढ़ें.