जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती पर सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन
83 वर्षीय प्रतिभागी भी बने आयोजन का आकर्षण, फिटनेस को लेकर दिखा सीनियर सिटीजन्स का उत्साह

जमशेदपुर : टाटा स्टील खेल विभाग द्वारा जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीनियर सिटिजन फ़न एंड फ़िटनेस लीग 2025-26 के तहत सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन टाटा समूह के संस्थापक जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का एक हिस्सा था। चैंपियनशिप के दौरान टाटा स्टील के स्पोर्ट्स विभाग के चीफ मुकुल विनायक चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ संवाद किया और उनके उत्साह की सराहना की। इस आयोजन में खेल विभाग से हसन इमाम, फिरोज़ खान, नीलम कुमारी और संजय मिश्रा की भी उपस्थिति रही। नीलम कुमारी और दिनेश रक्षित ने आयोजन का समन्वय करते हुए पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया, जबकि जगन्नाथ बेहरा ने मैचों की निगरानी में अहम भूमिका निभाई। इस कैरम चैंपियनशिप में कुल 20 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया जिनमें 83 वर्ष से अधिक उम्र के दो प्रतिभागी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। महिला वर्ग में चार प्रतिभागियों ने सक्रियता के साथ भाग लिया। आयोजन के माध्यम से सीनियर सिटीजन्स में खेल भावना, फिटनेस और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।