ताज़ा-ख़बर

लगभग दस लाख रुपए से अधिक के अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट:  नीरज कुमार10 दिन पहलेझारखण्ड

भेजा गया न्यायिक हिरासत

लगभग दस लाख रुपए से अधिक के अवैध  शराब के साथ एक गिरफ्तार

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्होकला में गुप्त सूचना के आधार पर छतरपुर पुलिस ने लगभग 2000 से अधिक बोतल शराब के साथ उसी ग्राम निवासी राजेश सिंह पिता मध्थनदेव सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत भेजा। इसके साथ-साथ भारी मात्रा में नकली रैपर भी बरामद की गई। जप्त की गई शराब की अनुमानित मूल्य मार्केट वैल्यू के अनुसार लगभग 10 लाख से अधिक हो सकती है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिल्होकला के एक घर में भारी मात्रा में अवैध एवं नकली शराब तथा नकली रेपर का भंडारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तरपुर थाना अन्तर्गत चिल्होकला गाव में उक्त व्यक्ति के यहां घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण पाया गया। जिसे जप्त कर लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर कई शराब तस्कर का नाम बताया। जो इस अवैध धंधे में शामिल हैं। जिस पर उसके निशानदेही पर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है। बताया गया कि फरार अन्य अपराधी के विरुद्ध छापामारी जारी है। आपको बताते चलें की छापेमारी के दौरान भरी शराब के साथ इम्पीरियल ब्लू का स्टीकर लगा हुआ 180 एम०एल० की 80 बोतलें,इम्पीरियल ब्लु का स्टीकर लगा हुआ 375 एम0एल0 की 24 बोतले,रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा हुआ 375 एम०एल० की 15 बोतले,रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा हुआ 180 एम0एल0 की 92 बोतले,स्टीरलिंग रिजर्व का स्टीकर लगा हुआ 375 एम०एल० की 105 बोतले,स्टीरलिंग रिजर्व का स्टीकर लगा हुआ 180 एम०एल० की 130 बोतले,रॉयल गोल्ड अप का स्टीकर लगा हुआ 750 एम०एल० की 1560 बोतले जप्त की गई। इसके साथ-साथ उत्पाद शुल्क चिपकने वाला लेबल की एक सूची,एम्पीरियल ब्लु का 375 एम०एल० की बोतल में लगने वाली स्टीकर की एक लरी,एम्पीरियल ब्लु का 180 एम०एल० की बोतल में लगने वाली स्टीकर की दो लरी, रॉयल स्टॉग का 375 एम०एल० की बोतल में लगने वाली स्टीकर की एक लरी,रॉबल स्टॉग का 180 एम०एल० की बोतल में लगने वाली स्टीकर की चार लरी,स्टीरलिंग रिज़र्व का 180 एम०एल० की बोतल में लगने वाली स्टीकर की तीन लरी,इम्पीरियल ब्लु की बोतल में लगने वाला ढक्कन-1000 पीस,रॉयल स्टॉग की बोतल में लगने वाला ढक्कन-750 पीस,स्टीरलिंग रिजर्व की बोतल में लगने वाला ढक्कन-300 पीस,शशि क्वालिटी लीकर लिखा हुआ ढक्कन-1000 पीस पाया गया। इस दौरान खाली बोतल भी 200 पीस बरामद की गई। छापेमारी दल में पु०अ०नि सह थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,पु०अ०नि सुशील उरांव, स०अ०नि० राजीव कुमार,सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.