ताज़ा-ख़बर

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका

रिपोर्ट: VBN News Desk17 दिन पहलेदेश

, कई की मौत और घायल होने की खबर

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका

नई दिल्ली : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गौरी शंकर मंदिर के समीप एक कार में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। घटना में आठ लोग लोगों की मौत और अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल विभाग के अनुसार, यह घटना शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर हुई। दमकल विभाग को ब्लास्ट और वाहन में आग लगने की कॉल प्राप्त हुई। तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग ने चार वाटर टेंडर और एक वाटर बाउज़र को मौके पर रवाना किया गया।

इस ऑपरेशन की निगरानी एडीओ सी.एल. मीणा और एसटीओ प्रवीन ने की। इसके अलावा ड्यूटी ऑफिसर मनीष कुमार को भी घटना की सूचना दी गई। दमकल अधिकारी के अनुसार करीब 7 बजकर 5 मिनट पर एक के बाद एक कई कॉल्स आने लगीं। जिसके बाद दो अतिरिक्त वाटर टेंडर और भेजे गए। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। इस ब्लास्ट को लेकर एक चश्मदीद ने बताया, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानें हिल गईं और शीशे टूट गए। लोग दहशत में आ गए। इससे पहले हम लोग कुछ समझ पाते, जिस कार में ब्लास्ट हुआ था वो और उसकी जद में आई कारें आग का गोला बन गईं।

इन्हें भी पढ़ें.