दो ग्रामीण कृषि हाट में जल्द निर्माण होगी शेड
तोड़ाई स्थित जमाबन्दी नम्बर 102 स्थित दाग संख्या अंतर्गत 14 कट्ठा पुरातन पतित जमीन का चयन किया गया है।

हिरणपुर: अंचल क्षेत्र के तोड़ाई व डांगापाड़ा में ग्रामीण कृषि हाट को लेकर शेड की निर्माण की जाएगी। इसको लेकर जमीन चिन्हित कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर तोड़ाई व डांगापाड़ा में ग्रामीण कृषि हाट को लेकर शेड की निर्माण की जाएगी। इसको लेकर दोनों स्थलों में जमीन चिन्हित कर लिया गया है।
तोड़ाई स्थित जमाबन्दी नम्बर 102 स्थित दाग संख्या अंतर्गत 14 कट्ठा पुरातन पतित जमीन का चयन किया गया है। वही डांगापाड़ा में जमाबन्दी नम्बर 77 अंतर्गत दाग संख्या 371 में स्थित 14 कट्ठा जमीन को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सम्बन्धित स्थलों में शेड की निर्माण होगी व राजस्व वसूली भी जिला परिषद के माध्यम से की जाएगी। बताते चले कि दोनों स्थलों पर वर्षो से हाट लगते आ रहा है।
जहां वर्षो पूर्व पक्की शेड का भी निर्माण किया गया था। जिसमे वर्ष 2015 तक सालाना डाक भी होते आ रहा था। जिसमे राजस्व वसूली भी होती थी। पर इसके बाद डाक प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। वर्तमान में दोनों हाट के प्रांगण में निर्मित शेड जर्जर हो चुका है। हाट तो लग रहा है , पर दुकानदारों को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थित हिरणपुर सब्जी हाट की भी है। जहां की शेड भी काफी जर्जर हो चुकी है।