ताज़ा-ख़बर

स्कूली नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत शिवानी बनीं एक दिन की प्रधानाध्यापिका, शिक्षा को बताया समाज सुधार का मुख्य साधन

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमूल्य महतो ने शिवानी को विधिवत रूप से विद्यालय का प्रभार सौंपा।

स्कूली नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत शिवानी बनीं एक दिन की प्रधानाध्यापिका, शिक्षा को बताया समाज सुधार का मुख्य साधन

सरायकेला (जगदीश साव) : जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा की पहल पर जिले में स्कूली बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास को लेकर चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम के तहत सोमवार को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत भंडारीसाई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा शिवानी ज्योतिषी एक दिन के लिए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बनीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमूल्य महतो ने शिवानी को विधिवत रूप से विद्यालय का प्रभार सौंपा। जिम्मेदारी संभालने के बाद शिवानी ने शिक्षकों के साथ बैठक की और ड्रॉपआउट छात्रों की संख्या को शून्य करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की। साथ ही पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस की शुरुआत की गई। शिवानी ने विद्यालय परिसर को स्वच्छ और हराभरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण अभियान भी शुरू कराया। अनुशासन बनाए रखने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिवानी ज्योतिषी ने कहा कि दुनिया में शिक्षा से बड़ा कोई साधन नहीं। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज की सभी नकारात्मकताओं को दूर किया जा सकता है और देश का सतत विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने आगे चलकर एक लीडरशिप शिक्षिका बनने और समाज व राष्ट्र के हित में कार्य करने की इच्छा जताई। विद्यालय के इस प्रयास की स्थानीय समुदाय और शिक्षा विभाग द्वारा सराहना की जा रही है जिसे भविष्य के नेतृत्व निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.