आधुनिक पावर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान और सेमिनार का आयोजन
74 युवाओं ने लिया भाग, प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया गया जागरूकता का संदेश

कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान एवं सेमिनार के माध्यम से कर्मचारियों और ग्रामीण युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने हस्ताक्षर अभियान से किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू एक धीमा ज़हर है जो न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। यह हस्ताक्षर अभियान प्रतीकात्मक होने के साथ-साथ तंबाकू के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। इसके बाद आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने युवाओं से तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू की लत युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा है। ऐसे में युवाओं को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष दाश और सीएसआर विभाग के प्रमुख संजीत सिन्हा ने कहा कि एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब उसकी युवा पीढ़ी नशामुक्त हो। इस आयोजन का उद्देश्य भी यही था कि ग्रामीण युवाओं को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराकर उन्हें एक स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रोत्साहित किया जाए। कार्यक्रम में बड़ाहरिहरपुर, छोटाहरिहरपुर, बेलटांड़, गोपीनाथपुर और उपरबेड़ा गांवों से आए कुल 74 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता और लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान घनश्याम महतो, द्वितीय स्थान संजना कुमारी मुर्मू तथा तृतीय स्थान सुष्मिता महतो को मिला। वहीं लेख लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान झूमा भगत, द्वितीय स्थान सपना सरदार तथा तृतीय स्थान प्रेम लोहार को मिला। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल सरदार का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।