ताज़ा-ख़बर

पुल नहीं होने से कंधों के सहारे स्कूली बच्चों को नदी पार करते हैं अभिभावक

रिपोर्ट:  नीरज कुमार10 घंटे पहलेझारखण्ड

नगर क्षेत्र की सीमावर्ती नदी पर पुल नहीं, बच्चों को कंधों के सहारे पार कर स्कूल भेजते हैं अभिभावक

पुल नहीं होने से कंधों के सहारे स्कूली बच्चों को नदी पार करते हैं अभिभावक

छतरपुर: छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका पर स्थित झुमेलवा नदी पर पुल नहीं होने के कारण नदी के उस पर कंचनपुर पंचायत के कई गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। आपको बताते चलें कि उक्त पंचायत के गांव के बच्चों को उनके अभिभावक कंधों पर बिठाकर एक हाथ में स्कूल बैग लेकर नदी पार करते हैं। लोगों ने बताया कि निजी स्कूल के वाहन भी नदी के इस पर ही बच्चों को छोड़ जाती है तथा बच्चों को ले जाने के लिए भी नदी के इस छोर पर बच्चों को जाना पड़ता है। 63.jpg

लोगों के अनुसार इस नदी पर पुल नहीं होने के कारण गांव तक कोई एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती है। उक्त पंचायत के ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे पंचायत को छतरपुर मुख्यालय से जोड़ने के लिए कच्ची सड़क बनाने के लिए हम लोगों ने खुद हमारे गांव के दो लड़के अनुज कुमार तथा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में चंदे इकट्ठे किए गए थे और रोड निर्माण का कार्य कराया गया था। बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में अधिकांश जगहों से यह सड़क बह गए और नदी के बीचो-बीच भी इकट्ठे किए गए चंदे से छोटा सा भव लगाई गई थी जिस नदी के बहाव ही बहा ले गया।

इन्हें भी पढ़ें.