झारखंड ऑफिसर एंड टीचर्स एम्प्लॉई फेडरेशन (JHAROTEF) के कर्मचारी शक्ति समागम में गूंजे तीन सूत्री मांगों के नारे
21 सितंबर को रांची में महासम्मेलन के लिए किया गया आह्वान

सरायकेला : झारखंड ऑफिसर एंड टीचर्स एम्प्लॉई फेडरेशन द्वारा रविवार को कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन एनआर +2 उच्च विद्यालय सरायकेला में किया गया। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय समन्वयक अरविंद कुमार, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो और कोल्हान समन्वयक गंगासागर मंडल मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और शिक्षकों की तीन प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन को धार देना रहा। इनमें सभी शिक्षकों को एमएसीपी (एमएसीपी) का लाभ दिलाना, सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करना और राज्य कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की भांति शिशु शिक्षण भत्ता प्रदान करना शामिल है। सभा में जिले भर से सैकड़ों कर्मचारी और शिक्षक शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि संगठन ने पहले भी पुरानी पेंशन योजना, पारिवारिक पेंशन, चाइल्ड केयर लीव और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे मुद्दों पर सफलता पाई है। अब समय है कि कर्मचारी वर्ग एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई को और मजबूत करे। मुख्य अतिथि विक्रांत कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि आगामी 21 सितंबर 2025 को रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।