ताज़ा-ख़बर

कांड्रा में रफ़्तार का कहर, गिट्टी लदा हाईवा घर पर पलटा, पिता-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: MANISH 14 घंटे पहलेझारखण्ड

अनियंत्रित ट्रक ने छीन ली दो जिंदगियां, ग्रामीणों का लीडिंग कंस्ट्रक्शन पर फूटा गुस्सा, मुआवज़े और कार्रवाई की मांग तेज

कांड्रा में रफ़्तार का कहर, गिट्टी लदा हाईवा घर पर पलटा, पिता-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला जिले में रफ़्तार का एक और भयावह चेहरा देखने को मिला है। कांड्रा थाना क्षेत्र के हुदु पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव में रविवार तड़के गिट्टी से भरा एक अनियंत्रित हाईवा (JH05CD-6403) एक मिट्टी के घर पर पलट गया, जिसमें सो रहे पिता और मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय बीरबल मुर्मू और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी अनुश्री मुर्मू के रूप में हुई है। हादसे के वक्त घर के अंदर मौजूद बीरबल की पत्नी बाल-बाल बच गईं, हालांकि उन्हें हल्की चोटें आई हैं। सुबह होते-होते गांव मातम में डूब गया और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार लीडिंग कंस्ट्रक्शन के वाहनों की तेज रफ़्तार और लापरवाही लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। ग्रामीणों ने कंपनी पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि कंपनी का ट्रक गांव से तेज गति से गुजरता है कई बार शिकायत की लेकिन न तो कंपनी और न ही प्रशासन ने रोकथाम के उपाय किए। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और चालक की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों पर दौड़ते भारी वाहनों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.