ताज़ा-ख़बर

सेंट माइकल की श्रुति प्रिया का सीबीएसई दसवीं में बेहतर प्रदर्शन

रिपोर्ट: VBN News Desk373 दिन पहलेझारखण्ड

श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को दिया है

सेंट माइकल की श्रुति प्रिया का सीबीएसई दसवीं में बेहतर प्रदर्शन

रांची :सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड की रिजल्ट जारी कर दिया है। सेंट माइकल रांची की छात्रा श्रुति प्रिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। श्रुति की सफलता से पिता पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी निवासी श्री कृष्णा सहित पूरा परिवार उत्साहित है। श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.