सरायकेला में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, पुलिस कप्तान ने तत्काल कार्यभार लेने का दिया निर्देश
कानून-व्यवस्था मजबूत करने हेतु SP का एक्शन, कई इंस्पेक्टरों के दायित्व बदले

सरायकेला-खरसावां : जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय से जमे थाना और ओपी प्रभारियों का व्यापक पैमाने पर तबादला एवं पदस्थापन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांडिल अंचल निरीक्षक रामचंद्र रजक को गम्हरिया थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर राजू को ट्रैफिक थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में राजेश सिंह को चांडिल अंचल निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना प्रभारियों के स्तर पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। ईचागढ़ थाना प्रभारी के रूप में बजरंग महतो, चौका थाना प्रभारी के रूप में सोनू कुमार और राजनगर थाना प्रभारी के रूप में विपुल ओझा को नियुक्त किया गया है। वहीं आमदा ओपी का प्रभार रामरेखा पासवान को और सिनी ओपी का प्रभार विनय कुमार सिंह को सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिला की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा प्रशासनिक सुगमता बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी पदस्थापित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित हो सके।