दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।

नई दिल्ली : सोमवार सुबह 05:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। हालांकि, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक किसी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों से लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। कुछ इलाकों में लोग सोशल मीडिया पर भी भूकंप के अनुभव साझा कर रहे हैं। भूकंप के मद्देनजर आपदा प्रबंधन टीम और प्रशासन सतर्क है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।