सरायकेला में छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, तंबाकू व मादक पदार्थों के खिलाफ किया जागरूक
इस रैली में जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर आमजनों को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया।

सरायकेला : जिले में तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर आमजनों को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, सरायकेला की छात्राओं ने अपने पोषक क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नशा मुक्त समाज की ओर तंबाकू से बचें जीवन बचाएं, जैसे नारों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया। शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल बच्चों में नकारात्मक प्रवृत्तियों के खिलाफ चेतना आती है बल्कि समाज में भी नशामुक्ति का सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है।