संत जेवियर स्कूल व कचहरी चौक से छात्रों का हुआ अपहरण, पुलिस ने सकुशल छुड़ाया
परिजनों में भय पैदा करने को प्रशांत ने किया था छात्र का अपहरण : पुलिस अधीक्षक

चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, दो भागने में रहे सफल घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल जब्त
मेदिनीनगर (पलामू) : दो स्कूली छात्रों के अपहरण के मामले में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। अपहरण की घटना में शहर थाना पुलिस ने दो अपहृत छात्रों सहित घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल बरामद किया है।
उक्त जानकारी पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने दी। वे अपने कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों को जानकारी दे रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच सितंबर को 3.30 बजे पांकी रोड के बारालोटा स्थित संत जेवियर स्कूल के एक छात्र नितिन के अपहरण की सूचना मिली। उन्होंने शहर थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी।
शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने टीम गठित कर बारालोटा के गुरियाही के समीप छापेमारी की। इसमें शुभम पांडेय नामक छात्र को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया। साथ ही अपहरण की घटना में शामिल चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। दो भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण कर्ताओं ने सबसे पहले नितिन राज नामक छात्र का संत जेवियर स्कूल के गेट के पास से अपहरण किया। उसे डराया, धमकाया व मारपीट भी की।
नितिन से उसके दोस्त शुभम पांडेय की जानकारी ली। अपहरणकर्ताओं ने नितिन से शुभम के पास फोन कराया। पूछवाया कि शुभम तुम कहां हो। शुभम ने कहा कि कचहरी चौक पास खड़े हैं। नितिन ने कहा कि तुम वहीं रुको मैं आता हूं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरणकर्ता कचहरी चौक पहुंचे व शुभम पांडेय का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने नितिन को जीएलए कॉलेज के पास छोड़कर शुभम को लेकर आगे बढ़ गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण में शामिल बड़कागांव निवासी कौशल तिवारी का पुत्र प्रशांत तिवारी का शुभम पांडेय के परिवार से अनबन था। जांच में पता चला कि शुभम पांडे के परिवार को डराने के ख्याल से प्रशांत तिवारी ने अपहरण किया था।
कहा कि अपहरण की इस घटना में बड़कागांव का प्रशांत तिवारी, बारालोटा के जनकपुरी स्थित राजकिशोर चंद्रवंशी का पुत्र नीरज चंद्रवंशी, जीएलए कॉलेज बारिलोटा स्थित नवल किशोर पांडेय का पुत्र कुंदन पांडेय व पांकी रोड श्रीराम पथ चरकी भट्टा स्थित विनय शुक्ला का पुत्र वैभव भास्कर को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि दो अन्य अपहरणकर्ताओं को पुलिस शीघ्र पकड़ लेगी। बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक अनिल सिंह वीरेंद्र मेहता गुलशन बेरवा सहायक अवर निरीक्षक इंद्रदेव पासवान, हवलदार रमेश प्रसाद, आरक्षी रोहित, नंदलाल पटेल, रामजी प्रसाद, सूर्यनाथ सिंह, अमित कुमार, सुविंद कुमार, राजेश कुमार, परवेज खान, श्रवण यादव, राकेश कुमार सिंह व मोहम्मद इसरार अहमद शामिल थे।