ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां जिले में मेगा विधिक सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

रिपोर्ट: VBN News Desk9 दिन पहलेझारखण्ड

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने किया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन

सरायकेला-खरसावां जिले में मेगा विधिक सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

सरायकेला : नालसा एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रविवार को जिलेभर में मेगा विधिक सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, बीडीओ यास्मिता सिंह, बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिष एवं डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुदीप कर्मकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण गरीबों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्य कर रहा है। उन्होंने इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि देश की आजादी की लड़ाई में सभी वर्गों की समान भागीदारी रही लेकिन आज भी कई गरीब वर्गों को न्याय पाने में कठिनाई होती है। इस असमानता को दूर करने के लिए 1987 में लीगल सर्विस अथॉरिटी एक्ट अस्तित्व में आया और उसी के तहत इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं। डालसा सचिव तौसीफ मेराज ने जानकारी दी कि यह शिविर हर छह महीने में आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्यायिक जानकारी और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी एक साथ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर में स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, भूमि सुधार और विधिक सहायता जैसे विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभुकों को मौके पर ही योजना से संबंधित लाभ भी प्रदान किए गए। डालसा ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस तरह के शिविरों में भाग लेकर विधिक जानकारी प्राप्त करें और अपने अधिकारों को सुनिश्चित करें। इस शिविर को लेकर जिलेभर में पहले से ही जागरूकता अभियान चलाया गया था। अधिकारियों ने शिविर को सफल आयोजन बताया और भविष्य में इसे और प्रभावी ढंग से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

इन्हें भी पढ़ें.