हत्या व रंगदारी मांगने वाले कुख्यात दो अपराधी गिरफ्तार
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।

Report By Santosh
लातेहार: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि उलगड़ा में औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे नाइट गार्ड बालगोविंद साव की हत्या में शामिल दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।यह मामला लातेहार थाना कांड संख्या 211/24 के तहत 27 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था। इस कांड में पहले ही 5 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन मुख्य अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप गंझू और किशुन भगत उर्फ किशुन जी फरार थे और लेवी के लिए रंगदारी मांग रहे थे।पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी चंदवा थाना क्षेत्र के नगर गांव में छिपे हुए हैं और उलगड़ा पुल निर्माण स्थल पर पुनः वारदात की योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त देशी गन, मोबाइल फोन, कारतूस और झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के पर्चे बरामद किए गए।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ लातेहार और चंदवा थाना में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और CLA एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस सफलता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, थाना प्रभारी दुलाड़ चोड़े और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।