दुमका के 5 ठिकाने पर ईडी की छापेमारी जारी
कोलकाता और झरखण्ड के कई ईडी के अधिकारी और कर्मी छापेमारी कर रही है। तनिष्क शो रूम शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है।
दुमका शहर में अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उसके करीबी के यहां 5 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी एक साथ चल रही है। जिसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा के समीप अनिल सिंह के घर सुबह से ही ईडी की कार्यवाई जारी है। वही गिलान पाड़ा स्थित शराब गोदाम और खिजुरिया स्थित तिवारी ऑटोमोबाइल में छापेमारी हो रही है।कोलकाता और झरखण्ड के कई ईडी के अधिकारी और कर्मी छापेमारी कर रही है। तनिष्क शो रूम शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है। जबकि शेष दोनों शराब कारोबारी के कर्मी का बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गिलान पाड़ा स्थित शराब गोदाम में भी छापेमारी की जा रही है। शराब घोटाला से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।