ताज़ा-ख़बर

चैनपुर में गरजे सीएम हेमंत सोरेन

रिपोर्ट: VBN News Desk150 दिन पहलेझारखण्ड

भाजपा और केंद्र सरकार पर साधा निशाना।

Report By Shani Ranjan

चैनपुर-: रविवार को चैनपुर मुख्यालय के बरवे मैदान में गुमला विधायक भूषण तिर्की के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने चैनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इन लोगों ने हमारे कार्यकाल को पूर्ण होने नहीं दिया एक माह हमारा कार्यकाल बचा हुआ था इन्होंने एक माह पूर्व ही चुनाव करवा दिया इन्हें पता था कि अगर हमारी सरकार ने यहां के लोगों के लिए कार्य कर दिया तो उनकी पूरी तरह से भद्द पिट जाएगी। उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना के बारे में कहा कि हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना चालू कराया। हेमंत सोरेन ने बताया कि यहां की माता बहनों के सम्मान में हम आर्थिक सहयोग कर रहे हैं आने वाले 5 वर्ष में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचने का काम करेंगे और हम लोगों ने कानून बना दिया है कि जिनके खाते में 1000रु जा रहा है उनके खाते में दिसम्बर माह से 2500 रु हो जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहां की पहले यहां दो-चार घंटे बिजली मिलती थी लेकिन आप यहां 20 से 22 घंटे तक बिजली मिलती है उन्होंने कहा कि पहले बिल आता था बिजली नहीं आती थी अब बिजली आएगी लेकिन बिल नहीं आएगा उन्होंने कहा कि हमने 2 लाख तक का बिजली बिल माफ कर दिया है 200 यूनिट बिजली पूरे राज्य के लोगों के लिए माफ कर दिया है। 34.jpg

उन्होंने आगे कहा कि यहां ना एनआरसी लागू होगा और ना यूसीसी होगा यहां सिर्फ सीएनटी एसपीटी होगा यह लोग घर परिवार को तोड़ने में लगे हैं यह विषैला जहर उगलते हैं इन लोगों से बच के रहना है। 5 वर्ष के दौरान हम लोगों ने कितनी चुनौतियों का सामना किया यह आप सभी ने देखा। आज बीजेपी के लोग यहां का बेटा आदिवासी मूलवासी को हटाना चाहते हैं जब हम लोग आपके लिए काम करना शुरू किया तो इन लोगों ने झूठे आरोप में मुझे जेल में डाल दिया। इन्हें यहां के आदिवासी मूलवासी दलित पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है उन्हें यहां से मतलब है। सरकार बनते ही कोरोना महामारी ने दो वर्षों तक सभी को परेशान किया। झारखंड के बेटा को सत्ता से बाहर करने के लिए उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश आसाम सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से मंडरा रहे हैं। जो चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए भूषण तिर्की को भारी मतों से बनाएं और राज्य में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाये। इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास काफी तेज गति से हुआ है। उन्होंने नेतरहाट फील्ड फायरिग रेंज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यह काम सिर्फ झारखंड का बेटा हेमंत सोरेन ही कर सकता था और उन्होंने करके दिखा दिया। हेमंत सोरेन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में पर्व मैदान में लोगों की भीड़ जुटी।

इन्हें भी पढ़ें.