राष्ट्रीय युवा दिवस पर टाटा स्टील फाउंडेशन का बड़ा मंच, चार राज्यों के युवा होंगे एकजुट
ध्वनि 2026 में गूंजेगी युवाओं की आवाज़, एसडीजी के लिए युवा सहभागिता का उत्सव

जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 11 और 12 जनवरी 2026 को जमशेदपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वार्षिक युवा मंच ध्वनि 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह मंच संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2026 की थीम एसडीजी और उससे आगे के लिए स्थानीय युवा पहल के अनुरूप युवाओं की भागीदारी को रेखांकित करेगा। कार्यक्रम में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के युवा शिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, पोषण तथा जल-स्वच्छता जैसे मुद्दों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। दो दिवसीय आयोजन में संवाद सत्र, नुक्कड़ नाटक, विशेषज्ञों से परिचर्चा और स्वच्छता-पौधारोपण जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं की रचनात्मक भागीदारी देखने को मिलेगी। टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने कहा कि ध्वनि युवाओं को संवाद और समाधान का मंच देता है। वर्ष 2017 से अब तक इस पहल ने 1,500 से अधिक युवाओं को विकास क्षेत्र से जोड़ा है।