ताज़ा-ख़बर

Tata Steel ID Chess 2025: आदर्श कुमार बने विजेता, 85 खिलाड़ियों ने दिखाई रणनीतिक प्रतिभा

रिपोर्ट: MANISH 30 दिन पहलेखेल

जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ बौद्धिक मुकाबला, संजय स्वेन और कौशल झा को दूसरा व तीसरा स्थान

Tata Steel ID Chess 2025: आदर्श कुमार बने विजेता, 85 खिलाड़ियों ने दिखाई रणनीतिक प्रतिभा

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा आयोजित आईडी चैस 2025 टूर्नामेंट का समापन बुधवार शाम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित चेस ट्रेनिंग सेंटर में हुआ। प्रतियोगिता में 16 आईडी यूनिट्स से कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शेयर्ड सर्विसेज के आदर्श कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर टीएसके से संजय कुमार स्वेन रहे जबकि तीसरे स्थान पर शेयर्ड सर्विसेज के झा कौशल कुमार रहे। समापन समारोह में टाटा स्टील की हेड ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड प्रोटोकॉल मर्लिन फर्डोस एंक्लेसारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। टूर्नामेंट का संचालन अनुभवी निर्णायकों की टीम द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य निर्णायक जयंत भुइंया के साथ विशाल कुमार मिंज, विक्रम कुमार, सौखिन प्रमाणिक, शुभांगी वर्मा और चिरंजी लाल शामिल थे। स्पोर्ट्स विभाग की ओर से अनन्या लेपी और रेनू भदौरिया भी आयोजन में शामिल रहीं। आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट प्रतिभागियों की रणनीतिक सोच और विश्लेषणात्मक क्षमता का बेहतरीन उदाहरण रहा।

इन्हें भी पढ़ें.