टाटा स्टील इंटर कॉर्पोरेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 का सफल समापन, समावेशन और टीम भावना का उत्सव
टाटा स्टील की खेल के मैदान में कॉर्पोरेट एकजुटता और विविधता का मजबूत संदेश

जमशेदपुर : टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा आयोजित इंटर कॉर्पोरेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 का पहला संस्करण सफलता के साथ संपन्न हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने न सिर्फ फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा दिया बल्कि समावेशन, सौहार्द और टीम बॉन्डिंग को भी मजबूती दी। टूर्नामेंट में विभिन्न पृष्ठभूमि और उद्योगों से जुड़ी कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट दो चरणों में आयोजित हुआ। पहले चरण में 6-7 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता हुई जिसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जमशेदपुर विजेता बना जबकि एचडीएफसी बैंक जमशेदपुर उपविजेता और टिनप्लेट डिवीजन तीसरे स्थान पर रहा। दूसरा चरण 13-14 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया जिसमें बैडमिंटन और रिले स्पर्धाएँ शामिल थीं। बैडमिंटन की पुरुष एवं महिला दोनों श्रेणियों में अमलगम स्टील ने विजेता का खिताब जीता जबकि रिले में यंग इंडिया, जमशेदपुर प्रथम स्थान पर रहा। इस टूर्नामेंट की खास बात महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी रही। क्रिकेट, बैडमिंटन और रिले तीनों खेलों में महिला खिलाड़ियों की सहभागिता को आवश्यक बनाया गया जो टाटा स्टील की विविधता और समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समापन समारोह में प्रशासनिक और कॉर्पोरेट जगत के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। आयोजकों ने कहा कि खेल लोगों को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है और यह टूर्नामेंट उसी सोच का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा।