ताज़ा-ख़बर

वर्मा क्लासेज प्रेम नगर में शिक्षक दिवस मनाया गया

रिपोर्ट: शनिरंजन 11 दिन पहलेझारखण्ड

शिक्षक केवल पाठ पढ़ाने वाले नहीं बल्कि मार्गदर्शक,प्रेरक और सपनों को साकार करने वाले निर्माता होते है- उमेश कुमार वर्मा

वर्मा क्लासेज प्रेम नगर में शिक्षक दिवस मनाया गया

चैनपुर: प्रेमनगर स्थित वर्मा क्लासेज में रविवार को शिक्षक दिवस पूरे धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत पण्डित विश्वनाथ पाठक जी के सरस्वती वंदना की गई ।श्री उमेश वर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह होते है जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस जैसे उच्च पदों तक पहुंचाने की काबिलियत प्रदान करते हैं। 9.jpg साथ ही श्री वर्मा ने अच्छे संस्कार, कर्तव्य पालन, नैतिक मूल्यों का अनुपालन, माता-पिता और अभिभावकों के प्रति आदर भाव रखने सहित कई सुंदर विचारों से छात्र-छात्राओं को अनुकरण करने की सिख दी।इस अवसर पर श्री छटन साहू सर एवं मुकेश वर्मा के द्वारा उदबोधन किया गया। उन्होंने डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि उन गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है जो ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सीखते है।

वही श्री उमेश वर्मा की छियासी बरस की माता जी ने भी आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाते हुए मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा दी।और उन्होंने कहा कि कठिनाइयों से कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।इस अवसर पर कन्दर्प सोनम,अंजलि,परी, सुम्बुल,वर्षा, नेहा,अंजनी,सोनी,ईसाबेल,जरीन,एलिन,परिधि, दीपशिखा, प्रिया,अन्विशा,उषा,सौरव,प्रिंस,आर्यन,अनुष्का,आशीष,हैप्पी,अर्पिता, खुशबू,यश पाठ,गौरव,भाष्कर शर्मा, सौमिक, सूरज, नयन, रुद्र, सिद्धिविनायक, सुमित, कन्दर्प, राहेल, रब्बानी, प्रिंस, दामिनी, आर्यन, रामीजसहेब, मुकेश, अखिल, अभिषेक, गुलसन सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित रहे, गुरु-शिष्य परम्परा को जीवंत किया।

इन्हें भी पढ़ें.