ताज़ा-ख़बर

पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, इजराइल ने ईरान पर किया हमला; सीरिया, इराक और ईरान ने सभी उड़ानें की रद्द

रिपोर्ट: VBN News Desk158 दिन पहलेविदेश

इजराइल के हमले से दहला ईरान... सीरिया, इराक और ईरान ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को स्थगित किया

पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, इजराइल ने ईरान पर किया हमला; सीरिया, इराक और ईरान ने सभी उड़ानें की रद्द

Israel-Iran War: इजरायल की सेना ने दर्जनों लड़ाकू विमानों से ईरान पर हमला किया। अब ईरान भी इजरायल के इस हमले का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। ईरान की सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि ईरान इजरायल के किसी भी आक्रमण का जवाब देने को तैयार है। इजरायल पर बदले की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, सीरिया, इराक और ईरान ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.