पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र गुणवत्ता एवं अनौपचारिक शिक्षा विकास सुनिश्चित करना है.

चैनपुर: प्रखंड कार्यालय अन्तर्गत पुस्तकालय भवन में 138 सेविकाओं को 3 बैच में 18अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले "पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है।
बच्चों के समग्र विकास गुणवत्ता एवं अनौपचारिक शिक्षा सुनिश्चित करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य :-अंजली कुमारी वर्मा
वही अंजली कुमारी वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है.जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को शुद्धीकरण को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र गुणवत्ता एवं अनौपचारिक शिक्षा विकास सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करती है.
विभिन्न गतिविधि के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को कैसे पढ़ाना है, बच्चो को पौष्टिक आहार(आम,अमरूद,पपीता,)आदि फलों की आकृति बना कर बच्चो को जानकारी देनी है इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते जायेंगे ।प्रशिक्षण के दौरान संतुलित आहार और बच्चों में फलों और सब्जियों के अधिक सेवन के साथ स्वस्थ आदतें विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।सेविकाओं से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश भी दिए । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री यादव बैठा, अंजली कुमारी वर्मा सहित जनावल,मालम, छिछवानी पंचायत की सेविकाएं उपस्थित रही।