ताज़ा-ख़बर

राजहरा कोलियरी के बंद खदान में शावल मशीन में लटकी हुई मिली युवक की लाश

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai2 दिन पहलेझारखण्ड

यह खदान पिछले 15 वर्षों से बंद पड़ी हुई है, लेकिन प्रबंधन द्वारा इस खदान को लावारिस छोड़ दिया गया है

राजहरा  कोलियरी  के बंद खदान में शावल मशीन में लटकी हुई मिली युवक की लाश

मेदिनीनगर, पलामू: पलामू जिला के सीसीएल की बंद पड़ी खदान राजहरा कोलियरी में वर्षों से खड़ी शामिल मशीन में राजहरा कोठी गांव के एक युवक राजा कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामला प्रकाश में आ रहा है।

ज्ञातव्य है कि यह खदान पिछले 15 वर्षों से बंद पड़ी हुई है, लेकिन प्रबंधन द्वारा इस खदान को लावारिस छोड़ दिया गया है,ना कोई सुरक्षा कर्मी रहता है ना अन्य कोई गार्ड। जिसके कारण लोगों का आना-जाना लगे रहता है। और कई बार छोटे-छोटे बच्चों को खदान में जिससे सैकड़ो फुट पानी भरा हुआ तैरते हुए या नहाते हुए देखा जा सकता है। भविष्य में भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। लेकिन सीसीएल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह है.

इन्हें भी पढ़ें.