कार के बोनट में मिला साढ़े तीन वर्षीय मासूम अनुभव कुमार का शव, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम अनुभव खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन रातभर नहीं लौटा। सुबह जब तलाश की गई तो उसका शव कार में फंसा मिला।

हजारीबाग। जिला के इचाक प्रखंड के जलौंध गांव में एक साढ़े तीन वर्षीय मासूम अनुभव कुमार का शव गुरुवार को गांव में खड़ी एक हुंडई कार के बोनट में फंसा हुआ मिला। वह दीपक मेहता का पुत्र था।
परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम अनुभव खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन रातभर नहीं लौटा। सुबह जब तलाश की गई तो उसका शव कार में फंसा मिला। यह कार जलौंध निवासी अखिलेश कुमार मेहता की बताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि वह बुधवार को इसी कार से हजारीबाग गए थे और शाम को लौटे थे। शक है कि लौटते वक्त अनुभव कार की चपेट में आ गया और बिना जानकारी दिए कार वहीं खड़ी कर दी गई। सूचना मिलते ही इचाक पुलिस मौके पर पहुंची, कार को जब्त किया और अखिलेश को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।