बरात से लौट रही सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, महिला घायल
20 सवारों से भरी गाड़ी खेत में जा गिरी, चालक मौके से फरार

सरायकेला-खरसावां : जिले के कुचाई प्रखंड अंतर्गत सियाडीह-रुगुडीह मुख्य मार्ग पर रामडीह गांव के समीप मंगलवार को एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। यह वाहन अड़की के चातमसाल से बारात लेकर कुचाई प्रखंड के धुनाडीह गांव गया था और लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गाड़ी पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं वाहन में सवार अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सवारी गाड़ी में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे के वक्त गाड़ी रामडीह गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। सौभाग्यवश जिस स्थान पर गाड़ी पलटी वहां पानी जमा था जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई और गंभीर चोटों से अधिकांश यात्री बच गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल घायल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।