चैनपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेविक संघ का शताब्दी वर्ष काफी धूमधाम से मनाया गया
पथ संचलन के दौरान गांव की महिलाओं के द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा, दीप प्रज्वलित और जल छिड़क कर स्वागत और अभिनंदन किया गया

चैनपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेविक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चैनपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर परिसर से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक एवं हिंदू सनातनी लोगों ने पथ संचलन निकाला। यह संचलन दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर पिपल चौक, ब्लॉक मोढ़,सोहन चौक,बस स्टैंड होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
इस पथ संचलन के दौरान गांव की महिलाओं के द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा, दीप प्रज्वलित और जल छिड़क कर स्वागत और अभिनंदन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज प्रणाम के साथ की गई इसके पश्चात विभाग कार्यवह त्रिलोचन जी, प्रांत संपर्क प्रमुख रजीव कमल बिट्टू जी, विभाग समरसता प्रमुख अजय जी, विभाग प्रचारक समी जी विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुलदीप जी,जिला कार्यवाह लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा शास्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वही प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू जी के द्वारा बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
वक्ताओं ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को संगठित कर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है हम सभी को मिलकर शाखा को मजबूत करना है अपने गांव में हर रोज शाखा लगाना है और सभी को आना हैइस दौरान मौके पर, खंड कार्यवाह सत्यम जी,कोमल बैगा जी, अशोक जी भुषण जी विकास जी निशांत जी , राजेन्द्र गोप विश्वास जी सहित संकड़ों की संख्या में स्वम सेवक उपस्थित थे।