ताज़ा-ख़बर

मुख्यमंत्री ने 8792 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- सरकार सभी के प्रति संवेदनशील

रिपोर्ट: नूतन 1 घंटे पहलेझारखण्ड

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार पढ़े-लिखे, कम पढ़े-लिखे और जो पढ़े- लिखे नहीं हैं सभी के प्रति संवेदनशील हैं।

मुख्यमंत्री ने 8792 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- सरकार सभी के प्रति संवेदनशील

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसमें उपसमाहर्ता, पुलिस उपाधिक्षक, काराधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा, जिला समादेष्टा, श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन पदाधिकारी, निरीक्षक उत्पाद, दंत चिकित्सक, सहायक आचार्य और कीट पालक शामिल हैं।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार पढ़े-लिखे, कम पढ़े-लिखे और जो पढ़े- लिखे नहीं हैं सभी के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि 50 लाख महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्हें मईया सम्मान योजना से जोड़ा है। योजना का लाभ लेकर महिला पदाधिकारी भी बनीं। नेक प्रयास का असर चौतरफा दिख रहा है। शिक्षक नियुक्ति में 40 फीसदी महिलाओं को जगह मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य को अपने हाथों से सजाना और संवारना है। हमारे पूर्वजों और वीर सपूतों ने खून से सींच कर राज्य दिया है। पूरे राज्य की जिम्मेवारी सभी के कंधों पर है। आज जो पदाधिकारी चुने गए हैं वे जिस जिले में जाएं और इस संकल्प के साथ जाएं कि वहां उन्हें एक नौजवान को अपने जैसा बनाना है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, योगेंद्र प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, संजय प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल अंसारी, चमरा लिंडा, दीपक बिरूआ, सांसद महुआ मांझी, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.