मानव अधिकार परिषद ने उपायुक्त से की मुलाकात, उपायुक्त ने परिषद के कार्यों को बताया बेहतर
परिषद की पदाधिकारियों ने उपायुक्त को परिषद का मोमेंटो देकर किया सम्मानित

मेदिनीनगर (पलामू) : मानव अधिकार परिषद की पलामू बोर्ड की अध्यक्ष संध्या देवी व पलामू को-ऑर्डिनेटर शीला कुजूर ने पलामू की उपायुक्त समीरा एस से उनके वेश्म में मुलाकात की। परिषद की दोनों पदाधिकारियों ने किए बोर्ड द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। मानव अधिकार परिषद की अध्यक्ष संध्या देवी ने उपायुक्त की पलामू जिले के क्षेत्रों में किए जा रहे भ्रमण व निरीक्षण व पदाधिकारियों को दिए गए निर्देशों की प्रशंसा की। कहा कि उपायुक्त के क्षेत्र में जाने से पदाधिकारी में कर्तव्य बोध हो रहा है। साथ ही इसका फायदा जरूरतमंद लोगों को मिलने लगा है। खासकर महिलाओं को हेल्थ सेक्टर में अप्रत्याशित लाभ मिल रहा है। कहा कि वेश्म में लगाए जा रहे जनता दरबार की पलामू जिले में खूब चर्चा हो रही है। जिस विश्वास के साथ ग्रामीण उपयोग से मिलने आ रहे हैं उनका काम पूरा हो रहा है इससे पलामू वासियों में उपायुक्त के प्रति काफी स्नेह व आभार मिले रहा है। कहा कि लगातार सुचारू रूप से जनता के लिए किए जा रहे कार्य लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। परिषद की दोनों पदाधिकारियों ने उपायुक्त से बालिका स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व बालिका गृह पर भी चर्चा की। दोनों ने बालिका स्कूल में महिला शिक्षिका की अभाव के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त समीरा एस ने परिषद की दोनों पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है उसका सकारात्मक परिणाम जल्द मिलेगा। कहा कि वे परिषद के माध्यम से पलामू वासियों, खासकर महिलाओं के हक, अधिकार दिलाने व उन्हें जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान की तारीफ की। कहा कि इसी तरह युवतियों व महिलाओं को जागरूक कर उनके हक व अधिकार दिलाने में महती भूमिका निभाएं। मौके पर परिषद की दोनों पदाधिकारी ने उपायुक्त को परिषद का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।