17 साल के युवक का डेड बॉडी मिलने से तुरसाडीह में बना चर्चा का विषय, जांच में जुटी हिरणपुर पुलिस
घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिरणपुर । तुरसाडीह मुख्य सड़क के तालाब किनारे एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार की सुबह हिरणपुर थाना क्षेत्र तुरसाडीह गांव में एक सत्रह वर्ष युवक की शव उस समय मिली जब गांव की कुछ महिला धान की रोपनी करने खेत जा रही थी ,उस वक्त महिलाओं ने एक शव को देखा,देखते ही उनको पहचान गई,जो गांव का ही अर्जुन यादव के पुत्र रूपेश यादव का शव है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाईवा गाड़ी में उपचालक का कार्य कर रहा था।मामले को लेकर महिलाओं ने जानकारी उनकी परिजनों को दिया। घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर थाने को सूचना मिलने साथ ही थाना के एएसआई साधन कर्मकार, हरे कृष्ण यादव घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।सभी पहलुओं को जोड़ते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव मिली है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताया है।मामले की तहकीकात की जा रही है।