ताज़ा-ख़बर

बस व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

एक ही परिवार से दो चचेरे भाइयों की मौत पर परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया है।

बस व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

Report by Shani Ranjan चैनपुर-: चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा अनुमंडल कार्यालय के पास मूनलाइट बस व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दोनों भाई मोटरसाइकिल से परीक्षा लिखने के लिए गुमला जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुपुंगपाठ नावाटोली गांव निवासी अमित असुर पिता अनसेलम असुर (25) और अभिनाश असुर पिता सिलबीरयुस असुर (26) सुबह घर से लगभग 8:00 बजे परीक्षा लिखने के लिए मोटरसाइकिल से गुमला जा रहे थे। तभी चैनपुर के बेंदोरा स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रही मूनलाइट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में अमित असुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अभिनाश असुर बुरी तरह से घायल हो गया। बुरी तरह से घायल अभिनाश असुर को स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित असुर का सर बुरी तरह से फट गया। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अमित असुर के बैग में रखे आधार कार्ड वह एडमिट कार्ड से दोनों के पहचान हो सके इसके बाद थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के द्वारा दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। 4.jpg

घटना की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मूनलाइट यात्री बस को जप्त कर लिया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आई है।घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही परिवार से दो चचेरे भाइयों की मौत पर परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों ने बताया कि सुबह उठकर 8:00 के लगभग परीक्षा लिखने के लिए दोनों मोटरसाइकिल से गुमला जा रहे थे। अचानक हमें फोन पर घटना की सूचना मिली चैनपुर आए तो दोनों का शव देखने को मिला।

इन्हें भी पढ़ें.