ताज़ा-ख़बर

विवादों में घिरा झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला इकाई का चतुर्थ सम्मेलन

रिपोर्ट: MANISH 194 दिन पहलेझारखण्ड

महिलाओं ने लिपिक कुलदीप घोषाल पर लगाए गंभीर आरोप, किया सम्मेलन का बहिष्कार

विवादों में घिरा झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला इकाई का चतुर्थ सम्मेलन

सरायकेला : रविवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई का चतुर्थ सम्मेलन भारी विवादों के बीच सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान संघ के नए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया विवाद का केंद्र बन गई। संघ के कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित चुनाव को बिना मतदान के ही समाप्त कर दिया गया और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मनोनयन के माध्यम से पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया। इसको लेकर असंतुष्ट सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त लिखित आपत्ति पत्र सौंपते हुए अगली तिथि पर पुनः निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।

राखी मिश्रा ने कुलदीप घोषाल पर लगाए गंभीर आरोप, सम्मेलन का बहिष्कार

स्वास्थ्य कर्मचारी राखी मिश्रा ने सम्मेलन में लिपिक कुलदीप घोषाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि घोषाल वर्षो से एक ही पद पर जमे हुए हैं और उनके खिलाफ महिला कर्मचारियों के प्रति अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। राखी मिश्रा ने यह भी कहा कि कुलदीप घोषाल के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का एक मामला सरायकेला व्यवहार न्यायालय में लंबित है इसके बावजूद उन्हें हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने घोषाल के तत्काल तबादले की मांग करते हुए संविदा कर्मियों समेत सम्मेलन का बहिष्कार किया और विरोध प्रदर्शन किया।

संघ मंत्री अनिल सिंह का बयान

संघ के जिला मंत्री अनिल सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जिला समिति का पुनर्गठन चुनाव प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और इसमें केवल नियमित सदस्य ही मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे लोग या तो संविदा कर्मचारी हैं या संघ के वैध सदस्य नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने वाले अधिकांश लोग समय पर सदस्यता शुल्क नहीं जमा करते इसलिए उन्हें मतदान का अधिकार नहीं दिया गया। अनिल सिंह ने विरोध को संघ को कमजोर करने की कोशिश बताया और कहा कि यदि कोई सदस्य बनकर अपनी बात रखना चाहता है तो उसका स्वागत है।

पर्यवेक्षक रामाधार शर्मा ने स्पष्ट की चुनाव प्रक्रिया

चुनाव के पर्यवेक्षक एवं संघ के राज्य सचिव रामाधार शर्मा ने कहा कि केवल वैध सदस्य ही चुनाव में भाग ले सकते हैं। नए इच्छुक प्रतिभागियों को पहले सदस्यता लेनी होगी तभी वे चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.