छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के नाम पर प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों से वसूले 50-50 रुपए, चार दिन से मध्यान भोजन भी बंद
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय में किसी भी तरह के कोई भी शुल्क नहीं लेना है।
छतरपुर: छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक के द्वारा वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के नाम पर प्रत्येक से 50-50 रुपए का वसूली किया है। इस बाबत विद्यालय में अध्यनरत बच्चों ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा हम सभी से छात्रवृत्ति फॉर्म को ऑनलाइन करने के लिए 50-50 रुपए मांग किया गया था जिसे हम सभी ने जमा कर दिया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक ने बताया कि छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन के लिए 50 रुपए लिए हैं। WhatsApp Video 2025-12-27 at 5.36.38 PM.mp4 उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति का आवेदन फॉर्म तथा उक्त राशि बीआरसी ऑपरेटर के पास जमा कर दिए हैं। पूछने पर प्रधानाध्यापक ने पैसा लेने के बात स्वीकारते हुए बताया कि हम यह राशि बच्चों को वापस कर देंगे लेकिन उन्हें छात्रवृत्ति मिले या नहीं मिले इसका जिम्मेवारी हम पर नहीं है ।
इस संदर्भ में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय में किसी भी तरह के कोई भी शुल्क नहीं लेना है। ऐसा करने वालों के ऊपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एमआईएस कॉर्डिनेटर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए विद्यालय को आईडी पासवर्ड दिया गया है जिससे कि सभी छात्रों को स्कॉलरशिप नि:शुल्क स्कूल से ही भरा जाना है। आपको बताते चलें उक्त विद्यालय में चार दिनों से बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन भी पूरी तरह बंद है। इस बाबत अध्यापक ने राशन का अभाव बताया।