ताज़ा-ख़बर

गाजे बाजे के साथ अमरापारा में धूमधाम से विसर्जन की गई दुर्गा की प्रतिमा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार30 दिन पहलेझारखण्ड

भाजपा प्रत्याशी बाबूधन रहे मौजूद

पाकुड़। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा संपन्न होने के पश्चात सोमवार को एक साथ दोनों प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बास लोई नदी में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। दुर्गा मंदिर परिसर से प्रतिमा का विधिवत पूजन के पश्चात नगर भ्रमण किया गया। नगर भ्रमण के दौरान रामगढ़ से आए लवली बैंड पार्टी की धूम में भक्त जन नाचते और थिरकते हुए विसर्जन जुलूस में भागीदारी ली। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन जुलूस पूरे गांव में प्रदर्शन कर शिव मंदिर घाट में नदी में प्रतिमा को विसर्जन किया गया।

2.jpg 1.jpg इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति की अध्यक्ष बबलू भगत, संजय भगत, सरोज मंडल, संजय रजक, शंभू झा, कुंदन भगत, रिंकू भगत, दीपांकर भगत, पिंटू साह , सुशील भगत सहित दर्जनों पूजा समिति के सक्रिय सदस्य एवं पूरे गांव के महिलाएं, बच्चे बढ़-कर के विसर्जन जुलूस में भाग लिया।

जुलूस प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह पर गांव में लोगों ने भक्तजनों के बीच पेयजल के साथ-साथ शीतल का भी वितरण किया गया। विसर्जन जुलूस में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू विसर्जन जुलूस में शामिल हुए और लोगों से मुलाकात की।

इन्हें भी पढ़ें.