पहले पत्नी की टांगी से काटकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली
पलामू के नावा बाजार इलाके की घटना

पलामू । जिले के नावा बाजार इलाके के इटको पंचायत के बरारी गांव में एक पति ने घरेलू विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी और उसके बाद फांसी लगाकर खुद अपनी जान भी दे दी । मृतक का नाम उपेंद्र पासवान (30 वर्ष) एवं मृतका का नाम सूर्यमुखी देवी (उम्र 28 वर्ष) है । पुलिस ने दोनों शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है ।
घटना का कारण घरेलू विवाद या शक या कुछ और...?
बताया जा रहा है कि लखन पासवान अपने पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे । बृहस्पतिवार को वापस लौटे । इसी रात में, देर रात पति-पत्नी में किसी बात पर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ । इसके बाद पति उपेंद्र पासवान ने टांगी से अपनी पत्नी सूर्यमुखी के सिर और गर्दन पर कई वार किये जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । उसके बाद उपेंद्र टांगी लिये हुए ही, अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खूंटीसोत नदी के समीप, जो नावा थाना से एक किलोमीटर पश्चिम है, में एक पेड़ में गमछा का फंदा बनाकर झूल गया । इस दंपति की 2 वर्ष की दुधमुंही बेटी अपने मां के शव के पास रोती बिलखती अकेले रातभर पानी में भींगती रही । शुक्रवार की सुबह ग्रामीण ने यह नजारा देखा और नावा बाजार पुलिस को सूचना दी । दरअसल, उक्त दंपति एक सूनसान जगह पर घर बनाकर रहते थे ।"