ताज़ा-ख़बर

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, जरीडीह चलकरी पुल पर जाकर हुई खूनी वारदात

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

घायल युवती ने जरीड़ीह बाजार के एक युवक पर गला रेतने का लगाया आरोप।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, जरीडीह चलकरी पुल पर जाकर हुई खूनी वारदात

युवती चंद्रपुरा की रहने वाली है, 20 दिन पहले जहानाबाद के एक युवक से हुई थी शादी।

बेरमो /चलकरी डीआर एंड आरडी पुल पर एक युवक ने एक विवाहिता की चाकू से गला रेत कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद वही युवक खून से लथपथ युवती को मोटरसाइकिल से जैनामोड़ फोरलेन छोड दिया।तब तक किसी ने जरीडीह थाना प्रभारी को सूचना दे दी। थाना प्रभारी फोरलेन पहुंचकर घायल युवती को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती के गले में 10 टांके लगे। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी एक युवक आकाश शर्मा से 3 माह पूर्व सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी। एक बार वीडियो कॉल से बातचीत भी हुई थी। रविवार को जब वह जहानाबाद से अपने घर आयी। सोमवार से बीए पार्ट 3 की परीक्षा में शामिल होना था जिसको लेकर वह रविवार की शाम चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के निकट परीक्षा से संबंधित कुछ डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी कराने पहुंची थी, तो वहां वह युवक पहले से मौजूद था। उसे अपनी बाइक पर बहला फुसला कर बैठाया, फिर जरीडीह चलकरी दामोदर नदी पर अर्ध निर्मित पुल के समीप सुनसान जगह पर रोक कर उसके साथ छेड़-छाड का प्रयास किया।लेकिन युवती ने विरोध किया, तो युवक ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। बताया गया कि घायल 21 वर्षीय युवती की एक जून 2025 को बिहार के जहानाबाद के दौड़ा गांव निवासी के साथ शादी हुई है। घायल युवती की मां चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के समीप रहती है। थाना प्रभारी विपिन महतो ने आज घटनास्थल स्थित पुल पर पिडित यूवती के साथ घटनास्थल की पहचान की जहां खून के छीटें और एक कान की आयरनिंग मिले। जहां घटना को अंजाम दिया गया है वह गांधी नगर और पेटरवार थाना के सीमा पर स्थित है। जरीडीह थाना की पुलिस ने उक्त घायल युवती को गांधी नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया। गांधी नगर थाना में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। लगातार जरीडीह बाजार अपराधिक मामले की खबरों का हिस्सा बनने के कारण यहां के लोग काफी चिंतित हैं। ज्ञात हो कि जरिडीह बाजार बेरमो कोयलांचल का एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र माना जाता है। ऐसे में जरिडीह बाजार से जुड़े क्राईम के मामले यहां के व्यापरियों को सकते मे डाल दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.