ताज़ा-ख़बर

मनरेगा योजना के द्वारा बनाए गए कुआं से भूमि में हो रही है सिंचाई

रिपोर्ट: अभय कुमार16 घंटे पहलेझारखण्ड

मनरेगा योजना के द्वारा संचालित कुआं इन दिनों वरदान साबित हो रही है

मनरेगा योजना के द्वारा बनाए गए कुआं से भूमि में हो रही है सिंचाई

Manika: मनिका प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है मनिका प्रखंड क्षेत्र के भदई बथन टोला निवासी हीरेंदर यादव ने बताया कि हमने मनरेगा के तहत एक कुआं स्वीकृत करवाए और कुआं को खुदवाया जिसमे हमारा ₹1 खर्च नहीं हुआ.

और इसका परिणाम यह है कि हमारा जो बंजर भूमि थी वह आज हरी भरी भूमि बन गई इस कुआं के माध्यम से हमारा लगभग 100 डिसमिल जमीन उपजाऊ हो गई उन्होंने कहे की जिस जमीन पर कभी हम कुछ नहीं लगाते थे वह जमीन पर आज हम धान और गेहूं का फसल लगा रहे हैं और अच्छी उपज भी कर रहे हैं . उन्होंने बताया कि हमारे कुआं से अगल-बगल के जमीन में साग सब्जी का भी उपज की जा रही है उन्होंने कहे कि मनरेगा योजना के द्वारा संचालित कुआं इन दिनों वरदान साबित हो रही है इस टोला के लोग मनरेगा द्वारा संचालित योजना कुआं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं

इन्हें भी पढ़ें.