आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का सबसे पुराना पार्क अतिक्रमण की चपेट में, प्रशासन मौन
जयप्रकाश उद्यान पर अतिक्रमण का संकट, मॉर्निंग वॉक और पिकनिक स्थल पर सब्जी वालों का कब्जा

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खरकई टीओपी के पास नदी किनारे स्थित जयप्रकाश उद्यान जो कि नगर क्षेत्र का सबसे पुराना और लोकप्रिय सार्वजनिक पार्क माना जाता है इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है। यह पार्क स्थानीय लोगों के लिए सुबह-शाम टहलने, मॉर्निंग वॉक करने और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख स्थल रहा है। वर्षों से यह पार्क सभी जाति-समुदाय के लोगों को जोड़ने का काम करता आया है जहां पिकनिक और त्योहारों के मौके पर भारी संख्या में लोग जुटते हैं। लेकिन हाल के दिनों में पार्क के भीतर और आसपास सब्जी गोदाम और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्जी विक्रेताओं और गोदाम संचालकों ने धीरे-धीरे पार्क की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है जिससे आम जनता को पार्क में आने-जाने में असुविधा हो रही है। पार्क की सार्वजनिक उपयोगिता और सौंदर्य पर यह अतिक्रमण गहरा प्रभाव डाल रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और आदित्यपुर नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो और जयप्रकाश उद्यान को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाए ताकि आम लोग बेझिझक और सुरक्षित वातावरण में इसका उपयोग कर सकें।