ताज़ा-ख़बर

“थैंक यू पाकिस्तान” पोस्ट करने वाला बोकारो से धराया

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

मोहम्मद नौशाद के X हैंडल पर पोस्ट शेयर किया गया था।

“थैंक यू पाकिस्तान” पोस्ट करने वाला बोकारो से धराया

Bokaro पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान को थैंक यू बोलने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शख्स का नाम मोहम्मद नौशाद बताया गया। वह बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर का रहने वाला है। बालीडीह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 बेकसूर पर्यटकों की जान चली गयी थी। वहीं, 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये थे। इस हमले के बाद मोहम्मद नौशाद के X हैंडल पर पोस्ट शेयर किया गया था। इस पोस्ट में लिखा गया है “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर-ए-तैयबा… हम और खुश होते अगर RSS, BJP, बजरंग दल और मीडिया को टारगेट किया जाता।” पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। उसे गिरफ्तार कर सजा देने की मांग उठने लगी। रांची विधायक सीपी सिंह बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

इन्हें भी पढ़ें.