ताज़ा-ख़बर

युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी सिंहभूम, । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला मोड़, एनएच-33 के किनारे से एक युवती का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है। शव के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान जोबा रानी सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूटी के कागजातों की जांच कर यह पुष्टि की। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत किसी सड़क हादसे में हुई या मामला हत्या का है।

एमजीएम थाना के एएसआई तोरी उरांव ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.