ताज़ा-ख़बर

स्वर्ण आभूषण के लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो पलामू में होगा बड़ा आंदोलन : धनंजय सोनी

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai6 दिन पहलेझारखण्ड

लुटेरे में पुलिस का कोई भी खौफ नजर नहीं आ रहा है।

स्वर्ण आभूषण के लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो पलामू में होगा बड़ा आंदोलन : धनंजय सोनी

मेदिनीनगर (पलामू) : स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ हो रही लूट व छिनतई की घटना की पलामू जिला स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय सोनी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि लगातार किसी न किसी दिन व किसी न किसी स्वर्ण व्यवसायियों को चोर व लुटेरे निशाना बना रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। कहा कि फिलहाल पलामू जिले के लेस्लीगंज के अरुण सोनी के सोना महल सह बर्तन घर में 30 लाख रुपए के आभूषण आदि की छिनतई हुई है। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन ने उद्भेन नहीं किया है। धनंजय सोनी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से लगातार पलामू जिले के 21 में से 11 प्रखंड में चोरी, लूटपाट व छिनतई की घटनाएं तेजी से घटी है। जिले में स्वर्णकार से छिनतई करने वाले की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इन सब के बावजूद पुलिस व्यवस्था चुस्त- दुरूस्त नहीं हो पा रही है। लुटेरे में पुलिस का कोई भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं में अभी तक एक- दो को छोड़ पुलिस प्रशासन ने कोई भी पहल नहीं की है। जिले में पिछले दो सालों से अभी तक ज्वेलरी कारोबारियों से 3 करोड़ रुपए से अधिक की लूटपाट, चोरी व छिनतई की घटनाएं हुई हैं।जिलाध्यक्ष का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर लेस्लीगंज प्रखंड में छिनतई की घटना का उद्भेन व सामान की बरामदगी नहीं होती है तो पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.