केंदुआडीह में महिला की संदिग्ध मौत ने बढ़ाया तनाव, जहरीली गैस से दम घुटने का आरोप, ग्रामीणों ने रांची-धनबाद मुख्य मार्ग किया जाम
सुरक्षित पुनर्वास दो, गैस रिसाव बंद करो का नारा लगाते हुए BCCL प्रबंधन व जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

धनबाद : जिले के केंदुआडीह में प्रियंका देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीसीसीएल द्वारा छोड़ी जा रही जहरीली गैस के कारण महिला की घर में सोते समय दम घुट गया। घटना के समय प्रियंका घर पर अकेली थीं जबकि उनके परिजन विवाह समारोह में नवादा (बिहार) गए हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि काफी देर तक आवाज देने पर भी दरवाज़ा नहीं खुला। संदेह होने पर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया जहाँ प्रियंका बिस्तर पर बेसुध पड़ी मिलीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और रांची-धनबाद मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी टायर जलाकर विरोध जता रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में निकल रही जहरीली गैस के स्रोत की त्वरित जांच कर उसे बंद किया जाए तथा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए। प्रशासनिक दल मौके पर पहुंच गई है लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात कर दी गई है।