उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगू चाकुलिया में चोरी, अज्ञात चोरों ने दो पंखे उड़ाए, चारदीवारी नहीं होने से बार-बार हो रही चोरी
रात में हुई चोरी, सुबह चला पता, पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

चांडिल : थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगू चाकुलिया में अज्ञात चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर दो पंखे चोरी कर लिए। इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार चोरी की घटना रात में घटी जिसकी जानकारी सुबह स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों को हुई। इसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष सरकार ने बताया कि इससे पहले भी कई बार अज्ञात चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर इलेक्ट्रिक बोर्ड, तार, पुस्तकें और कॉपियां चोरी कर ली थीं। प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय परिसर में चारदीवारी नहीं होने के कारण बार-बार चोरी और असामाजिक गतिविधियां हो रही हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें और गंदगी देखी जाती हैं जिससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों से विद्यालय की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की और कहा कि अगर ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहीं तो इसका बुरा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से विद्यालय में चारदीवारी निर्माण की भी मांग की ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।