सरकारी शराब दुकान में लाखों की चोरी मामले का खुलासा, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
राजनगर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार, चोरी की शराब बरामद

राजनगर : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान से हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। शुक्रवार को दर्ज राजनगर थाना कांड संख्या 98/2025 (धारा 334(1)/303(2) बीएनएस) के तहत आवेदक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया था कि दुकान से सिग्नेचर ब्रांड की दो पेटी शराब तथा 1,55,200 रुपये नकद की चोरी कर ली गई थी। कांड के त्वरित अनुसंधान में पुलिस को अहम सफलता मिली और घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी मनीष कुमार श्रीवास्तव (उम्र 33 वर्ष), निवासी डायगूटू, मानगो (जिला-पूर्वी सिंहभूम) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक पेटी सिग्नेचर शराब (375 एमएल के 24 पीस) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने कार्रवाई की। टीम में एसआई यशवंत कुमार (अनुसंधानकर्ता), एसआई दिवाकर प्रसाद वर्मा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि शेष आरोपित जल्द गिरफ्तार होंगे और चोरी की रकम व शेष सामान की बरामदगी भी की जाएगी।